September 22, 2024

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फेको विधि से मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू


अल्मोड़ा ।   समय के साथ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं बेहतर होती जा रही हैं। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज ने एक और उपलब्धि अर्जित की है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जनपद के किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार फेनोमेनल मशीन द्वारा फेको विधि से ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। वर्तमान में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन फेको विधि के माध्यम से हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फेको विधि से 24 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया गया। मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग प्रमुख डॉक्टर दास ने बताया कि फेको विधि से अल्मोड़ा जनपद में पहली बार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फेको तकनीक के माध्यम से आंखों के सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए हैं। इस विधि में में बहुत महीन चीरे के साथ सफ़ेद मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है और मरीज की दृष्टि में जल्द सुधार आता है। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सी पी भैसोड़ा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और जनपद के लिए खुशी की बात है कि यह फेनोमेनल मशीन द्वारा यह ऑपरेशन हो रहे हैं जिसका लाभ गरीब तबके को मिलेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत यह ऑपरेशन निशुल्क है एवं बिना आयुष्मान के मरीज को करीब दो हजार रूपये लेंस का खर्चा आता है वहीं निजी अस्पतालों में इस ऑपरेशन का खर्चा करीब तीस हजार से अधिक का आता है। उन्होंने सफ़ेद मोतिया के मरीजों से मेडिकल कॉलेज की सुविधा का लाभ लेने की अपील की है। यहाँ ऑपरेशन में नेत्र विभाग के प्रमुख डॉ दासगुप्ता, डॉ दर्शिका रावत एवं अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।