September 20, 2024

सीएम धामी ने की मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्माण कार्यों हेतु प्रदान की वित्तीय स्वीकृति


देहरादून. ।   मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कालाढुंगी के अंतर्गत बिठौरिया नं-1 में विकासनगर कॉलोनी में नलकूप के निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़, विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अंतर्गत ब्यानधुरा बाबा मंदिर तक पेयजल आपूर्ति एवं सड़क निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़, विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ के अंतर्गत लालकुआं में लाईन पार हाथीखाना, बंगाली कालोनी एवं 25 एकड़ आदि में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु डी.पी.आर की स्वीकृति हेतु रूपये 01 करोड़, विधानसभा क्षेत्र कालाढुंगी के अंतर्गत बिठौरिया नं-1 में विकासनगर कालोनी में नलकूप के निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत तल्ला मानिला मंदिर स्थित विशेष अतिथि गृह के निर्माण हेतु रूपये 99 लाख, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अंतर्गत ग्राम सभा नाग गांव उत्तरकाशी माता रेणुका देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं चारदीवारी सिलेट बिछाना पी0सी0सी0 मार्ग की स्वीकृति हेतु रूपये 38 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत मड़मानले में जगन्नाथ मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 20 लाख, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत शिखर मूल नारायण परिसर, अलखनाथ मंदिर किलपारा, भनार बज्यैंण, कांडा सिमकुना घटवरिया, शिव मंदिर सुन्दर गुफा कांडा, बज्यैंण मंदिर ढ़ाई ईजर, नन्दा देवी मंदिर दोफाड को पर्यटन के रूप में स्वीकृति हेतु रूपये 50 लाख, विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अंतर्गत घटोत्कच मंदिर परिसर में चाहरदीवारी, दो कक्षों का निर्माण कार्य एवं मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 01 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

01 करोड़ तथा विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत आर्य इण्टर कॉलेज देघाट के खेल मैदान को चाहरदीवारी का निर्माण व गेट के निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र देहरादून के अंतर्गत गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, देहरादून की सराय द्वारा गरीब/निराश्रित व्यक्तियों को सराय/रहने/खाने/मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा आदि की व्यवस्था हेतु संस्था को रूपये 25 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र चंपावत हेतु टनकपुर में मीडिया सेंटर एवं गेस्ट हाउस हेतु भूमि एवं भवन उपलब्ध कराने हेतु रूपये 12 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।