संकरी सड़क दुर्घटनाओं को दे रही न्यौता
अल्मोड़ा। । अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर पनुवानौला के रतवानी के पास मोड़ पर सड़क बहुत संकरी होने के कारण खतरनाक बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अक्सर यहां पर गाड़ियों की भिड़ंत होते रहती है, कई बार विभागीय अधिकारियों से मौखिक रूप से यहां पर दीवार लगाने को कहने पर भी विभाग द्वारा वहां पर दीवार नही लगाई जा रही है और ना ही किसी प्रकार के सुरक्षात्मक पहल की जा रही है। मौके पर कई बार गाड़ियां नीचे जाते-जाते बाल बाल बची है। रविवार दोपहर भी यहाँ पर दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गईं। इस प्रकार की बढती घटनाओं से स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल सिंह मेहता और स्थानीय आक्रोशित नजर आए और विभागीय अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इसमें सुरक्षात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो पनुवानौला व्यापार मंडल और स्थानीय जनता विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।