बागेश्वर पुलिस ने ढूढ़कर वापस दिलाया खोया पर्स, स्वामी ने कहा ग्रेट
बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.03.2024 को थाना कोतवाली बागेश्वर के चीता मोबाइल ड्यूटी में नियुक्त हे0का0 सुरेश चन्द्र व का0 गिरीश बजेली को दौराने कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ड्यूटी के एक व्यक्ति त्रिलोक मोहन पुत्र गोविन्द बल्लभ निवासी खोलिया गांव, बागेश्वर द्वारा पो0ओ0 तिराहे के पास गिरा हुआ पर्स प्राप्त कर उक्त पुलिस कर्मियों के सुपुर्द किया गया जिसमें 2650 रु0 व महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।
उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा बिना देरी किये पर्स स्वामी के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु काफी खोज बीन/पूछताछ की गई तो पर्स मालिक का नाम हर्ष सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी-सीमा गांव हरसिला कपकोट होना पाया गया जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त को बुलाकर पर्स सही हालत में पर्स स्वामी के सुपुर्द किया गया।
उक्त व्यक्ति द्वारा अपने खोये हुए पर्स के मिल जाने पर दोनो पुलिस कर्मियों एवं बागेश्वर पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।