सुपर ब्रेकिंग :पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कराया दो व्यक्तियों को गिरफ्तार , एस पी को रिश्वत देने की कोशिश
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचरक ) कैम्प कार्यालय पुलिस अधीक्षक आवास मे 02 व्यक्ति जिन्होने अपना परिचय भगवान सिंह मैनेजर कटियार माईन्स बीसा नाकुरी रीमा व दूसरे व्यक्ति ने अपना परिचय इन्द्र सिंह एडवोकेट जिला बागेश्वर बताया, दोनो व्यक्तियों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलने के लिए कहा गया , पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलने पर दोनो व्यक्तियों द्वारा अपने साथ लाये 01 पैकेट मिठाई, 01 डायरी व कुछ पैसे पुलिस अधीक्षक महोदय को देते हुए कहने लगे की हमारे कटियार माईन्स के कई ट्रक खडिया लेकर हल्द्वानी व बाहरी जनपदो में जाते रहते है और बिना ओंवर लोडिग आदि से हमारा मुनाफा नही हो पाता है। इसलिए आपके सहयोग से ही हम यह कार्य कर सकते है।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तुरन्त आपत्ति व्यक्त करते हुए, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को दोनो व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए गये, तदोपरान्त कोतवाली बागेश्वर द्वारा कैम्प कार्यालय पहुचर भष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, कोतवाली बागेश्वर मे एफ0आई0आर0 न0 4/19 धारा 8/9 भ्रष्ट्राचार निवारण अधि0 1988 के अन्तर्गत अपराध पंजीकृत कर दोनो व्यक्तियो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये किए व्यक्तियों के नाम भगवान सिंह पुत्र आदित्य नारायण सिंह
निवासी -ग्राम बरवाडा पो0/थाना बडवाला जिला- कटनी मध्यप्रदेश हाल प्रबन्धक कटियार माईन्स रीमा बागेश्वर व इन्द्र सिह पुत्र चन्द्र सिंह निवासी – तहसील रोड बागेश्वर( लिंगल एडवाईजर कटियार माईन्स रीमा बताया हैं।