बागेश्वर में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगी आंगनबाड़ी कायकर्ता
बागेश्वर. । 18 हजार रुपये मासिक मानेदय करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी है। आंदोलित कर्मचारियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर ऐलान किया है। साथ ही सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। आंदोलित कार्यकर्ता बुधवार को नुमाईशखेत के पास पहुंची। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह 25 दिन से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी आज तक मिली उसे उन्होंने पूरी सिद्दत से पूरा किया, लेकिन जब मानदेय देने की बात आती है तो सरकार बैकफुट पर चली जाती है। इस तरह के रवैये को कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक उनका आंदोलन और कार्यबहिस्कार जारी रहेगा। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव का भी उनके और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर भगवती जोशी, लीला आर्या, राहिला तबस्सुम, गीता पांडे, मरयिम डेविड, देवकी रावल, नेहा मलड़ा, निर्मला चौबे, नीमा गोस्वामी, जया जोशी, किरन साह, बसंती देवी, मंजू वर्मा आदि उपस्थित थे।