November 22, 2024

गौलडांडा के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर किया प्रदर्शन


चम्पावत। पाटी ब्लॉक के दूरस्थ गांव गौलडांडा के लोगों ने गुरुवार को सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रोड़ नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये। ग्रामीणों ने कहा सरकार द्वारा उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी गांव में अभी तक सड़क नहीं पहुंच सकी है। 2008 से ग्रामीण सड़क बनाने की मांग कर रहे। गोलड़ाडा के प्रधान प्रतिनिधि मोहन सिंह गैड़ा ने बताया कि गौलड़ाडा ‌ग्राम पंचायत में तोला,रैकुड़ी, कलियाधुरा,छीड़ाखान आदि गांव आते हैं जो सड़क सुविधा से विहीन है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बिनवाल गांव सड़क में पहुंचे तीन घंटे का समय लगता है। गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने के साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले में ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी, प्रकाश सिंह, पुष्कर सिंह, हयात सिंह,मदन सिंह,किशन सिंह, त्रिलोचन,दीपक चंद्र,पान सिंह,हरीश सिंह, भगवती,नीमा देवी,पार्वती देवी,गीता देवी आदि मौजूद रहे।