November 21, 2024

गुरिल्ला संगठन मांगों को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट


बागेश्वर । गुरिल्ला संगठन ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सुप्रीप कोर्ट जाएंगे। पूर्व में भी कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय दिया है, लेकिन सरकार के अमल नहीं करने पर उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। नुमाईशखेत मैदान में शनिवार को संगठन से जुड़े लोग पहुंचेद्ध यहां सभा का आयोजन किया गया। शेर सिंह दुबड़िया की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी उपेक्षा लगातार कर रही है। उन्हें नौकरी देने के नाम पर बरगलाया जा रहा है। अब वह अपनी समस्या को लेकर जल्द सु्प्रीम कोर्ट जाएंगे। पहले भी कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। सरकार उस फैसले को नहीं मान रही है। अब सरकार पर कोर्ट के आदेश की अवनमानना के लिए दोबारा कोर्ट जाएंगे। वकताओं ने कहा कि वह अपना हक लेकर रहेंगे। सभी से इसमें सहयोग की अपील की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष राकेश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनवर अली ने भावी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर विशन द त्त भट्ट, उमेद सिंह नेगी, हेम कांडपाल, मोहन सिंह ऐठानी, गणेश राम, खीम सिंह, केवल राम, मोहन राम आदि मौजूद रहे।