December 23, 2024

परचून की दुकान से अवैध शराब बरामद, दुकानदार गिरफ्तार


अल्मोड़ा । देघाट पुलिस ने परचून की दुकान में शराब बेच रहे दुकानदार को 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना, चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध शराब तस्करी, बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान घटगाड़ बाजार में एक परचून की दुकान में दुकानदार को अवैध रुप से शराब बेचते हुए पकड़ा। दुकानदार त्रिलोक सिंह (33 वर्ष) पुत्र स्व. गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम घुग्ती नैहलगैर थाना देघाट के कब्जे से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 31 हजार रुपये बताई जा रही है। यहाँ देघाट पुलिस टीम से थानाध्यक्ष राहुल राठी, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।