April 30, 2024

डुमक गांव में लगे सडक नही तो वोट नही के पोस्टर बैनर


चमोली । जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव डुमक के ग्रामीणों ने सडक निर्माण की मांग उठाई है। ग्रामीण पिछले तीन माह से गांव को निर्माणाधीन सैंजी-मैकोट-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग से जोडने की मांग कर रहे हैं। विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह का कहना है कि साल 2010 सैंजी-मैकोट से डुमक-कलगोठ तक के लिए 32 किमी सडक स्वीकृत हुई थी। आरोप है कि कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई पोखरी डिविजन ने इसके एलानमेंट में बदलाव कर दिया। उनके गांव को निर्माणाधीन सडक से अलग कर दिया गया है। निर्माणाधीन सडक डुमक गांव से नहीं जाएगी और सीधे कलगोठ तक बनाई जा रही है। समिति अध्यक्ष का कहना है कि जनवरी में कार्यदायी संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर उनके गांव तक सडक निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।