बागेश्वर पुलिस ने भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान को निकाली बाईक रैली
बागेश्वर । बागेश्वर पुलिस ने मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए बाईक रैली का आयोजन किया गया।
श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पुलिस कार्यालय बागेश्वर से जागरुकता बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक, के नेतृत्व में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में रैली विकास भवन, तहसील रोड, एस0बी0आई0 तिराहा, भागीरथी आरे बाईपास मण्डलसेरा होते हुए नुमाइसखेत मैदान में समाप्त हुई। बाइक रैली का उद्देश्य आम जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करना था। रैली के दौरान मतदाताओं को लाउड स्पीकर के माध्यम से भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया साथ ही आश्वस्त किया गया कि बागेश्वर पुलिस द्वारा शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सभी मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें।
इसी क्रम में जिला प्रशासन की स्वीप टीम के साथ संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में आम जनमानस को मतदान हेतु जागरुक किया गया।
उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को मतदान/मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गयी।
उक्त बाइक रैली में कोतवाली बागेश्वर, यातायात बागेश्वर, फायर टीम एवं पुलिस कार्यालय के अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।