शहर में कांग्रेसियों ने निकाला किया रोड शो
रुद्रपुर । रुद्रपुर लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए दो ही दिन शेष रह गए हैं इसी को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार तेज कर दिया है l बुधवार को नैनीताल में उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में मतदान करने के लिए महानगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे दमखम के साथ रुद्रपुर में गल्ला मंडी से गांधी पार्क होते हुए पूरे शहर में रोड शो किया l कांग्रेस के इस रोड शो में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए जनता के बीच जाकर 19 अप्रैल को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस को वोट देने के लिए अपील करी कांग्रेस के रोड शो के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारी तक गजब का उत्साह देखने को मिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने बताया कि जनता अब परिवर्तन की राह पर चल पड़ी है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताकर विजई रथ संभालने के लिए अपना आशीर्वाद 19 अप्रैल को अधिक से अधिक वोट देकर देगी उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को जरूर सबक सिखाएगी और प्रथम चरण में हो रहे चुनाव के परिणाम 4 जून को आने के बाद भाजपा को मुंह की खान की पड़ेगी l