November 22, 2024

पेड़ कटान में रिजॉर्ट संचालक सहित चार पर मुकदमा दर्ज


नैनीताल । बजून के घिंघारी में पेड़ों के अवैध कटान के मामले में रिजॉर्ट संचालक सहित दो नेपाली मजदूरों को वन विभाग ने आरोपी बनाया है। चारों के खिलाफ वन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद चौदह दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ फिलहाल कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। नैनीताल से करीब पंद्रह किमी दूर बजून में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण किया था। जहां बजून में एक रिजॉर्ट संचालक द्वारा बड़ी संख्या में पेड़ों का अवैध कटान पाया गया। इसके अलावा गांव की पगडंडी का रास्ता तोड़ने, बिना अनुमति पर्यटन गतविधियों का संचालन सहित कई अनियमितताएं पाई गईं थी। इस पर कमिश्नर ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। मामले में वन विभाग ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नैना वन रेंज के वनक्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह व चंदन सिंह निवासी अधौरा नैनीताल के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा दो अन्य आरोपी टोपा बहादुर शाही और नवीन बहादुर निवासी नेपाल के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।