November 22, 2024

ट्रायल के दौरान सौ करोड़ की लागत से बनी सीवर लाइन हुई लीक


नैनीताल । शहर के सीवर का पानी कई सालो रुसी गॉंव में खुले में बहता था। जिसका गॉंव के लोगों की ओर से विरोध होने के बाद सीवर लाइन को बन्द करने के लिए प्रशासन की ओर से लगभग 96 करोड़ 15 लाख का भारी भरकम बजट जारी किया गया। जिससे नैनीताल मॉल रोड, ठंडी सड़क और हनुमानगढ़ से लेकर रुसी तक नई सीवर लाइन बिछाने और 17.50 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट व 5 साल का देखरेख का कार्य किया जाना है। नैनीताल मॉल रोड और ठंडी सड़क में सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है।तथा हनुमानगढ़ से लेकर रुसी प्लांट तक सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। शनिवार को एडीबी की ओर से इस सीवर लाइन की जॉंच की गई। लेकिन जॉंच के दौरान ऐरीज के पास लाइन में लीकेज आने के कारण सीवर का पानी ग्रामीण क्षेत्रों के जल स्रोतों तक पहुँच गया। जिससे नैनागाँव, बेलूवाखान और रिया गॉंव के लोगों पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। लेकिन एडीबी के कर्मचारियों की ओर से से टेंकर से पेयजल की आपूर्ति की गई। और जल स्रोतों में हईपो और कैमिकल डालकर सफ़ाई की गई।
………………………….
डीडीबी के सहायक अभियंता ने अनिल परिहार ने बताया कि सीवर लाइन की टेस्टिंग के दौरान प्रेशर अधिक होने के कारण सीवर लाइन में लीकेज आ गया था।जिसके कारण सीवर का पानी कुछ जल स्रोतों में पहुँच गया था लेकिन विभाग के कर्मचारियों की ओर से हाईपो कैमिकल डालकर सभी जल स्रोतों की सफ़ाई कराई गई। जिसके बाद सभी जल स्रोतों की स्थिति ठीक हो चुकी है।