गर्मी बढ़ते ही ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया
ऋषिकेश। गर्मी बढ़ते ही ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में पेयजल संकट पैदा हो गया है। ऋषिकेश के अमित ग्राम में नई पेयजल लाइन में कनेक्शन किए जाने के बावजूद पेयजल किल्लत बनी है। वहीं डोईवाला के प्रेमनगर और कुड़कावाला तक क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की वजह से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में इन दिनों प्रचंड गर्मी है। ऐसे में कई क्षेत्रों में पेयजल संकट ने भी क्षेत्रवासियों की परेशानी को दुगुना कर दिया है। मंगलवार को अमितग्राम के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि अमित ग्राम ऋषिकेश की गली नंबर 14 में बीते एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। जबकि यहां कुछ समय पहले ही नई पेयजल लाइन में लोगों के पानी के कनेक्शन किए गए थे। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से पुरानी पेयजल लाइन में कनेक्शन जोड़ने की मांग की। मौके पर सरिता रावत, आनंदी चमोली, आदित्य, नितिन, रिंकी, राहुल चमोली, पवन अग्रवाल, विनीता, पूनम त्यागी, सुमन आदि उपस्थित रहे। उधर, मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने एसडीएम डोईवाला को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रेमनगर बाजार, कुड़कावाला आदि क्षेत्र में लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। कहा कि प्रेमनगर बाजार डोईवाला से लेकर सुसवा नदी कुड़कावाला तक पेयजल लाइन लिकिज हो रखी है। यह पेजयल लाइन लगभग चालीस वर्ष से अधिक पुरानी है। जिसकी वजह से यह जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। ऐसे में इस तपती गर्मी में क्षेत्रवासी पानी की किल्लत से परेशान हैं। उन्होंने पेयजल लाइन को बदलने की मांग की। मौके पर अधिवक्ता संदीप जोशी, विनोद बगियाल, डीपी घिल्डियाल, शाकिब आदि उपस्थित रहे।