December 23, 2024

बागेश्वर में जंगली सूअर ने ली महिला की जान

बागेश्वर । आज ग्राम प्रहरी ग्राम मल्खाडूंगर्चा चौकी सामा हीरा सिंह द्वारा जरिए फोन सूचना दी कि आज सुबह ग्राम मल्खाडूंगर्चा की चार महिलाएं घास करने हेतु जंगल गई थी जंगल में अचानक सूअर का हमला होने से एक महिला नारायणी देवी पत्नी चंदन सिंह उम्र करीब 40 वर्ष चट्टान से रामगंगा नदी की तरफ खाई में गिर गई है जिसकी मृत्यु हो गई है उक्त सूचना प्राप्त होने पर पुलिस,फॉरेस्ट,रेवन्यू की टीम मौके हेतु रवाना हो गई हैं।