June 26, 2024

बागेश्वर में 30 नाली में हो रहा कीवी उत्पादन, सीडीओ ने किया दौरा

बागेश्वर । मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने पालड़ी के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न विभागों की योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग की योजना के तहत बन रहे कीवी पौंधरोपण कार्यों का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जोशी पालड़ी गांव के सुरेन्द्र सिंह पालड़ी के कीवी पौंधरोपण की जानकारी ली। प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने 20 नाली खेत में कीवि के 133 पौंधों का रोपण किया। केवल डेढ साल में उन्हें अच्छा परिणाम मिलने लगा है और उनके कीवी के पौंधे में फल लगने शुरू हो गये हैं। इससे उत्साहित होकर उन्होंने इस सीजन में फिर 10 नाली का खेत तैयार कर उसमें 67 पौंधे कीवि के लगाये। उनकी ग्रोथ भी अच्छी है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि बागेश्वर जिले में कीवी उत्पादन को लेकर किसान जागरूक हो रहे हैं। इससे किसानों को अच्छी आमदनी होने के साथ ही घर में रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने अन्य किसानों को भी कीवी बागवानी के प्रति रूचि दिखाते हुये काम करने को कहा। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कीवी के पौंध लगभग दो साल में फल देने लगते हैं लेकिन अच्छी आवोहवा मिले और किसान मेहनत करे तो डेढ़ साल में फलत हो जाती है।

इस मौके पर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, सहायक उद्यान अधिकारी कुलदीप जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।