November 22, 2024

अल्मोड़ा कौसानी मार्ग पर गिरा पेड़, हादसा टला


अल्मोड़ा ।  हवालबाग विकासखंड के महतगांव के बाड़ी के नजदीक सड़क किनारे स्थित एक जर्जर पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। बताया जा रहा है कि वहाँ से गुजरते वाहन बाल-बाल बचे पेड़ गिर जाने से सड़क पर यातायात जाम हो गया। बताते चलें कि इससे पहले सोमेश्वर के नजदीक इसी प्रकार का एक पेड़ गिरने से एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक बड़ा हादसा सोमवार को होते होते टल गया जिससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लोगों में जर्जर हो चुके पेड़ों को लेकर डर जरूर बैठ गया है। भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने कहा कि वर्तमान में  सड़क किनारे कई स्थानों पर जर्जर और खतरनाक पेड़ गिरने की स्थिति में है। वनों में आग लगने के बाद भी कई पेड़ जल कर खोखले हो गए हैं, वहीं कहीं पर लैंडस्लाइड के कारण पेड़ों की जड़ खाली होकर पेड़ गिरने वाले हो रहे हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की कोई और दुर्घटना ना हो उसके लिए वन विभाग को सड़क किनारे खतरनाक पेड़ों को चिन्हित कर कटान करना चाहिए, जिससे भविष्य में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से भी इस ओर ठोस प्रयास करने एवं वर्षा ऋतु आगमन से पूर्व खतरनाक पेड़ों को चिन्हित कर काटने की मांग की है।

You may have missed