June 26, 2024

बागेश्वर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार


बागेश्वर । श्री दर्बान सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम नौकोड़ी थाना कपकोट ने थाना कपकोट में तहरीर दी कि आज दिनॉक- 04/06/2024 को करीब सायं 04:00 बजे उसका भतीजा प्रकाश सिंह पुत्र गंगा सिंह उम्र 20 वर्ष गांव में ही मछली के तालाब में मछलियों को दाना डालने जा रहा था कि रास्ते में उमेश सिंह उर्फ अटल पुत्र गंगा सिंह उम्र करीब 26 वर्ष द्वारा उसके साथ गाली गलौच की जब उसने गाली देने से मना किया तो उमेश सिंह (अटल) ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार (बड़ियाठ) से प्रकाश सिंह के गले में चोट पहुंचा दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया मौके पर अन्य लोगों के आ जाने पर उमेश सिंह ने प्रकाश को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मुकदमा FIR no.19/2024 धारा 307, 504,506 आईपीसी बनाम उमेश सिंह उर्फ अटल पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर /कपकोट श्री अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में मामले की गम्भीरता देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ.नि. श्री गोविंद बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

दिनांक: 05-06/2024 को घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जो कि गांव से बाहर फरार होने के फिराक में था को गांव- नौकोड़ी को जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर गांव में ही झाड़ियो में छुपाया हुआ घटना में प्रयुक्त दराती (बड़ियाठ) बरामद किया गया।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।