September 29, 2024

तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार को मारी टक्कर; खाई में गिरी दोनों कार, 05 घायल


अल्मोड़ा ।  जनपद में पनुवानौला के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टकराने के बाद दोनों कार खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोग जख्मी हो गए जिनमें से एक व्यक्ति की हालत अधिक गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य चार घायलों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सायं कमल नेगी पुत्र पूरन सिंह, निवासी मिरतोला अपनी कार संख्या- यूके 01 सी 9727 को पनुवानौला से दो किमी पहले सड़क किनारे खड़ी कर फ़ोन पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या- यूके04 एबी3467 ने कमल नेगी की कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी कार सड़क से पलट कर करीब 20 मीटर नीचे खाई में अटक गई। जबकि दूसरी कार करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कमल नेगी के अलावा दूसरी कार में सवार विशाल प्रसाद पुत्र हीरा लाल, निवासी छड़ैल हल्द्वानी, प्रदीप राणा पुत्र कैलाश राणा, निवासी रैलाकोट अल्मोड़ा, पवन तिवारी पुत्र कंचन तिवारी निवासी एडम्स, अल्मोड़ा व विकास बिष्ट पुत्र धरम सिंह, निवासी कोसी अल्मोड़ा घायल हो गए। सूचना के बाद आरतोला चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पनुवानौला लाया गया जहाँ से एक गंभीर को हायर सेंटर और चार को बेस अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि हादसे में कमल नेगी को गंभीर चोटें आई हैं। उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हुए है। प्राथमिक उपचार के बाद कमल नेगी को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। जबकि अन्य चार घायलों का बेस अस्पताल अल्मोड़ा में उपचार चल रहा है।