June 26, 2024

नशीले पदार्थों के तस्करों पर हो कड़ी कार्यवाही : डीएम अनुराधा पाल

  बागेश्वर । नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर जिले में मादक पदार्थों के प्रभावी रोकथाम और निगरानी के सम्बंध में गुरुवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से बचाने के लिए हर हाल में सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे।  जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों के मध्य जन जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाए। जिलाधिकारी ने स्कूलों एवं महाविद्यालयों में भी बृहद रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम के आयोजन कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे दवाई का गलत प्रयोग न कर सके इस हेतु मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही इसका निरीक्षण भी कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में भांग की खेती के प्रभावी रोकथाम को लेकर राजस्व, पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाएं। भांग की खेती पाए जाने पर उसके नष्टीकरण करने के साथ ही सम्बंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए।  

एसपी अक्षय कोंडे ने जनपद में मादक पदार्थों की निगरानी,भांग एवं पोस्त की अवैध खेती की जॉच, अन्तर्राज्यीय प्रकरणों में जाँच, मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता अभियान, मादक पदार्थों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्र में वैकल्पिक विकास, जाँच उपकरणों की आवश्यकता,नशामुक्ति/पुनर्वास केन्द्र का पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी। 
      बैठक में एसडीएम मोनिका,मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन,सीओ पुलिस अंकित कण्डारी,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।