बिनसर अभयारण्य में लगी आग; 4 की मौत, 4 घायल
अल्मोड़ा। जनपद के बिनसर अभयारण्य वन क्षेत्र से एक अत्यंत दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहां वनाग्नि की चपेट में आने से 04 की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 04 घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिनसर अभयारण्य में आग बुझाने गई टीम में 04 की मौत हो गई। गुरुवार अपराह्न बिनसर वन्य जीव अभयारण्य में आग बुझाने पहुंची टीम का वाहन वनाग्नि की चपेट में आ गया जिसमें झुलसकर फारेस्ट गार्ड, वन श्रमिक, पीआरडी जवान, फायर वॉचर की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं चार अन्य झुलसे घायलों को बेस अस्पताल ले जाया गया जहाँ से 02 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे के साथ ही जनपद में इस सीजन में वनाग्नि की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 09 पहुँच चुकी है। बता दें इससे पहले मई माह में सोमेश्वर क्षेत्र में वनाग्नि की चपेट में आने से 05 लोगों की मौत हो गई थी।