December 12, 2024

उत्तरायणी मेला स्थलों को लेकर कांग्रेस मुखर


बागेश्वर।   दस सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जनवरी में बागेश्वर का ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला आयोजित होगा। इस बार मेला स्थलों का विस्तार करें। ताकि मेला भव्य रूप से मनाया जा सके। कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ सांकेतिक धरना दिया। सभा के बाद ईओ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सरयू गोमती घाट की नियमित सफाई करने, व्यापारियों से यूजर चार्ज नहीं लिए जाने, हर दुकान से कूड़ा उठाने, बैणीमाधव के नीचे नदी की सफाई करने, केमू ऑफिस के पास पेड़ों की लॉपिंग करने, भोटिया मार्केट को लोगों को विश्वास में लेकर शिफ्ट करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने उत्तरायणी मेले को भव्य रूप देने का सुझाव दिया। इसमें विकास भवन मार्ग, ताकुला टैक्सी स्टैंड, तहसील परिसर, भराड़ी टैक्सी स्टैंड तक दुकाने लगाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि उनकी दस सूत्रीय मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। यहां सुनील पांडे, कुंदन गोस्वामी, प्रकाश बाछमी, जयदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रेम दानू, संस्कार भारती आदि मौजूद रहे।