December 12, 2024

हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 23 अंक ऊपर, निफ्टी 24,620 पर


मुंबई । कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 23 अंकों की उछाल के साथ 81,544.70 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.04 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,620.50 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, कोल इंडिया, नेस्ले बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, ट्रेंट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
भारतीय रुपया बुधवार को 84.85 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि मंगलवार को यह 84.85 पर बंद हुआ था.
10 दिसंबर को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी के 24,600 के आसपास रहने के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ. बंद होने पर सेंसेक्स 1.59 अंक या 0.00 फीसदी बढक़र 81,510.05 पर और निफ्टी 8.95 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 24,610.05 पर था.
कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और एचडीएफसी लाइफ सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जबकि बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और श्रीराम फाइनेंस में बढ़त दर्ज की गई.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3-0.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
सेक्टर के लिहाज से पावर, टेलीकॉम, मीडिया में 0.5-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 0.4-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.