June 26, 2024

बागेश्वर में पटरी पर नहीं आ रही स्वास्थ्य सुविधाएं


बागेश्वर ।  सरकार के लाख दावों के बावजूद भी जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं। आज भी लोगों को जांचें आदि के लिए बहार ही दौड़ लगानी पड़ रही है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक यही हाल है। जिला मुख्यालय का अस्पताल होने के बाद भी यहां लोगों को उपचार नहीं मिल रहा है। जिला बने 25 साल से अधिक का समय हो गया है। अभी भी यहां बेहतर जांच सुविधा बेहतर नहीं है। इस कारण तबीयत खराब होने पर क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास को एयर लिफ्ट कर देहरादून ले जाना पड़ा। अस्पतालों में कहीं उपकरण नहीं है, जहां उकपरण हैं वहां डॉक्टर नहीं है। सीएचसी कांडा में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रही है। मशीन चलाने के लिए डॉक्टर नहीं हैं। कांडा, कमस्यार क्षेत्र के लोग आज भी जिला मुख्यालय की दौड़ लगा रहे हैं। इसके उलट इसी अस्पताल में दंत चिकित्सक तैनात है, लेकिन यहां डेंटल चेयर नहीं है। इस कारण न तो दांत के रोगियों को लाभ मिल रहा है और न अल्ट्रासाउंड से संबंधित रोगियों को ही लाभ मिल रहा है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ रही है। सरकार ने अल्ट्रासाउंड सेवा मुफ्त की है, लेकिन कांडा से बागेश्वर जाने और आने में ही उनका एक हजार रुपये खर्च हो रहा है। जिला अस्पताल में दो दिन पहले सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ हुआ। इधर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि कांडा में व्यवस्था के तहत अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर भेजा जाएगा। साथ ही जल्द डेंटल चेयर भी स्थापित की जाएगी।