November 22, 2024

कौसानी में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय साइकिल रेस में 2.50 लाख की साईकिलों सहित बटे हजारों नकद पुरस्कार

बागेश्वर कौसानी । हिमालयन पर्यावरण जलएवं पर्वतीय शिक्षा संस्था हितैषी के बैनर तले 2.0 राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन पुरस्कार वितरण एक रंगारंग कार्यक्रम समारोह के साथ सम्पन्न हुआ ।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिवस कौलाग ग्राम के वन पंचायत में देशभर से आये करीब 80 प्रतिभागियों ने चीड़ के जंगल मे बनाये गये एक जबरदस्त ट्रैक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जो करीब 5 किमी का रूट तय किया गया था।
दूसरे दिवस विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व भारत के स्विट्जरलैंड कौसानी के अनाशक्ति आश्रम से सुबह 7 बजे सभी साइकिलिस्ट को नीदरलैंड से आये मिस्टर थॉमस , संस्था सचिव डॉ किसन राणा व वन पंचायत विकास समिति के जिलाध्यक्ष अर्जुन राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व सभी ने रैली में भाग ले रहे समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पहाड़ी ट्रैक के कच्चे व घुमावदार रास्तो पर सभी अपनी पैनी नज़र रखते हुए अपनी रेस का शुभारंभ करे।
अर्जुन राणा ने कहा कि विख्यात साइकिलिस्ट प्रदीप के इस अभिनव प्रयोग व प्रयास से न केवल इस क्षेत्र को बल्कि उत्तराखंड को भी एक नई पहचान मिली हैं। जिसका प्रत्यक्ष लाभ हमे आगामी सालों में देखने को मिलेगा।

दूसरे दिन साइकिल रैली का ट्रैक रुट नॉघर , शांति बाजार, गरूड़, द्योनाई, पोखरी ,बनटोली, रिठाड़, सरोली,भतड़िया, सेलखोला व बद्रीनाथ होते हुए कौसानी रखा गया ।
जिसमे राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड से आये सभी 80 रेसरों ने शिरकत की ।
इस प्रतियोगिता के चैंपियन रेसर आयुष नेगी ने यह 50 किमी का ट्रैक मात्र 2 घण्टे में फतह कर चैंपियनशिप अपने नामकर विगत वर्ष की भांति ही इस बार भी अपने नाम का डंका बजा दिया।
5 श्रेणियों में विभक्त इस प्रतियोगिता में यूथ वर्ग में अधिरथ वालिया, अश्विन रौठाड़ व हिवेस विष्ट प्रथम दिवतीय व तृतीय रहे । जिन्हें क्रमशः 80 हजार की एक ससाइकिल,7000 व 5000 रुपये नकद पुरस्कार मिले।
जूनियर में कार्तिकेय, हिमांशु व आदमन्त को क्रमशः एक साइकिल,7000 व 5000 हजार ईनाम से नवाजा गया,
सीनियर वर्ग में आयुष नेगी,निखिल व सार्थक विष्ट ने प्रथम दिवतीय व तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। साइकिल, 20000 व 10000 नकद पुरस्कार दिया गया।
मास्टर वर्ग में कलम विष्ट ,अमित व नितिन ने रेस अपने नाम की। जिन्हें 7000, 5000 व 3000 की धनराशि दी गई।
और महिला वर्ग में अवनीत, सन्ध्या मौर्य और अंजू ने 7000, 5000 व 3000 हजार का ईनाम जीतकर अपना लोहा मनवाया।
अंत मे प्रतियोगिता के आयोजक परिवार की तरफ से यह भी घोषणा की गई कि इसे आगामी वर्षों में ज्यादा आकर्षक व भब्य रूप दिया जाएगा।