June 29, 2024

बागेश्वर पुलिस का रोड सेफ्टी अवेयरनेस अभियान, गरुड़ में सिखाया यातायात का पाठ

    

बागेश्वर गरुड़ । पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशानुसार जनजागरूकता अभियानों के क्रम में आज उपाधीक्षक यातायात के निर्देशन में यातायात उपनिरीक्षक चंदन सिंह भंडारी द्वारा गरुड टैक्सी स्टैंड में वाहन स्वामी/ चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करते हुए शराब पीकर वाहन न चलाने, क्षमता से अधिक सवारी ना ले जाने, नाबालिक द्वारा वाहन न चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन को न चलाने व वाहन संबंधी समस्त दस्तावेज रखने के संबंध में बताया गया। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एम0वी0 एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया। सड़क हादसों में घायलों की मदद कर “नेक व्यक्ति” स्कीम के बारे में बताया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति फीचर, विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1098 व 1930 की जानकारी दी गयी।