July 1, 2024

बागेश्वर में डीएम ने चलाया नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान

बागेश्वर । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को नशा न करने और इसे रोकने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,एसडीएम अनुराग आर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर कर नशा मुक्ति का संदेश दिया।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन पर प्रभावी रोकथाम की आवश्यकता है। नशे के प्रति लोगों के मध्य जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की ऊर्जा होते है। और देश व समाज के विकास में युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में खुद के साथ ही राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं की भागेदारी आवश्यक है, तथा इस प्रकार के अभियानों को अंजाम तक पहुंचाने में युवाओं की अहम भूमिका है।युवाओं को बढ़-चढ़कर नशा मुक्ति अभियान से जुड़ना होगा। इधर विकास भवन एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित जनपद के अन्य कार्यालयों में भी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।