November 21, 2024

दुर्घटना के समय पावर शीट मशीन बचाएगी घायलों की जान


नई टिहरी ।  ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग थाना क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं देखते हुए डीएम की ओर से पुलिस को पावर शीट मशीन प्रदान की गई। मशीन की सहायता से दुर्घटनाओं के समय पुलिस टीम सरलता से खाई में घायलों का रेस्क्यू कर सकेगी। एसएसपी टिहरी के निर्देश पर गुरुवार को इस पावर शीट मशीन का पुलिस व एसडीआरएफ टीम को प्रशिक्षण दिया गया। बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग क्षेत्र दुर्घटनाओं की दृष्टि से काफी संवेदनशील रहा है। थाना क्षेत्र स्थित तोताघाटी, कौड़ियाला, सौड़पाणी, महादेव चट्टी, तीनधारा, भरपूर, बछेलीखाल, भुईट, पाली पुलिया, मुल्या गांव आदि में आए दिन वाहन दुर्घटनायें सामने आती हैं। इसको देखते हुए डीएम कार्यालय की ओर से पुलिस को एक पावर शीट मशीन दी गयी है, जो खाई से घायलों का तत्काल रेस्क्यू कर सकेगी। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि राजमार्ग पर गहरी खाईयों में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुलिस व एसडीआरएफ को घायलों को रेस्क्यू करना काफी मुश्किल रहता है। डीएम कार्यालय टिहरी से पुलिस को मिली पावर सीट मशीन से 90 डिग्री पर फंसे घायल व्यक्ति को भी रेस्क्यू कर उसका जीवन बचा सकती है। थाना देवप्रयाग की बछेलीखाल चौकी में ट्रेनर आशीष खरोलकर ने पावर शीट के उपयोग का प्रशिक्षण दिया। जिसमें पावर सीट मशीन की सहायता से खाई की जटिल जगह से घायल व्यक्ति को लिफ्ट करने का तरीका बताया गया। प्रशिक्षण में एसडीआरएफ व्यासी सहित देवप्रयाग थाना और चौकी के करीब 30 अधिकारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।