January 30, 2026

रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया झटका, महंगे किए टैरिफ प्लान, इस दिन से होंगे लागू


मुंबई । टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी का बेस प्लान जो पहले 155 रुपये का था, जो बढक़र 189 रुपये का हो जाएगा।
जियो ने टैरिफ में करीब 22 प्रतिशत वृद्धि की है। रिलायंस जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड़ हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल से पहले टैरिफ में वृद्धि की है। जो प्लान 209 रुपये का है, जिसकी कीमत अब बढक़र 249 रुपये हो गई है। इन प्लान की डेटा बेनफिट में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही 239 प्लान जो अनलिमिडेट 5जी डेटा ऑफर करता है उसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है। नए प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे।
00

You may have missed