ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल होने से जलमग्न हो रहा हल्द्वानी: कुंवर
हल्द्वानी. । राज्य आंदोलनकारी और देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि हल्द्वानी का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है। शहर का कोई भी नाला पूरी तरह नहीं खुला है, नालियां भी सभी चोक हैं। गुरुनानक मार्केट, वर्कशॉप लाइन, रोडवेज स्टेशन, केएमओयू, तिकोनिया चौराहा, नवाबी रोड, कलाढूंगी रोड की सभी नालियां बंद पड़ी हैं। नालियां बंद होने से शहर की सड़कें और कॉलोनियों में जलभराव से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव से दुर्घटनाएं भी होने लगी हैं। नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही से बरसात में हर साल इस तरह के हालात पैदा होते हैं, जबकि कई बार नालियां चोक होने की शिकायत भी गई। कुंवर ने कहा कि प्रशासन का पूरा ध्यान रोड चौड़ीकरण के लिए तोड़-फोड़ पर है। यदि नालियां खुलवाने में भी प्रशासन ने थोड़ा भी ध्यान दिया होता, तो शहर में ऐसे हालात पैदा नहीं होते।