September 5, 2024

तीन पीसीसीएफ सहित 13 आईएफएस के तबादले


देहरादून ।  लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकार ने तीन पीसीसीएफ सहित 13 आईएफएस अफसरों के तबादले कर दिए। परियोजना निदेशक जायका के पद पर तैनात विजय कुमार को उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पीसीसीएफ गरिजा शंकर पांडे से सीईओ कैंपा की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें वन विकास निगम का नया एमडी बनाया गया है। राजाजी पार्क के निदेशक डा. साकेत बडोला को कार्बेट का नया निदेशक बनाया गया है। वन्यजीव संरक्षण में उनके काम और अनुभव को देखते हुए ये अहम दायित्व दिया गया है। बीपी गुप्ता को पीसीसीएफ वन पंचायत व प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीसीएफ रंजन मिश्रा को सीईओ कैंपा और एपीसीसीएफ मनोज चंद्रन को बैंबू बोर्ड को सीईओ बांस बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है। बिनसर अग्निकांड के बाद सीसीएफ कुमाऊं के पद से हटाए गए पीके पात्रो को मुख्य परियोजना निदेशक जायका की अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कार्बेट डायरेक्टर रहे डा. धीरज पांडे को सीसीएफ कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है। नितीश मणि त्रिपाठी को जैव विविधता बोर्ड का सदस्य सचिव और डीएफओ चकराता रहे मयंक शेखर झा को वन विकास निगम में क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। कल्याणी को डीएफओ रुद्रप्रयाग और उप वन संरक्षक केदारनाथ बनाया गया है। वहीं टोंस पुरोला में अवैध कटान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने वाले कुंदन कुमार को डीएफओ हल्द्वानी और अभिमन्यु को डीएफओ चकराता बनाया गया है।