September 20, 2024

बागेश्वर से अल्मोड़ा पहुंची एम्बुलेंस बीच सड़क में हुई ख़राब


अल्मोड़ा ।स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में सरकार के दावे कुछ और कहते हैं और जमीनी हकीकत कुछ और बयान करती है। मरीज को ले जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा खुद बीमार पड़ी है। यहाँ अल्मोड़ा में मरीज को अस्पताल पहुंचाकर वापस लौट रही एंबुलेंस बीच सड़क पर खराब हो गई। गनीमत रही कि एम्बुलेंस मरीज को पहुँचाने के बाद वापस लौट रही थी अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी। बृहस्पतिवार को बागेश्वर से मरीज को अल्मोड़ा लाई एम्बुलेंस वापस जाते समय रास्ते में ख़राब हो गई। बीच सड़क में एम्बुलेंस ख़राब होने से जाम लग गया। माल रोड में अपराह्न करीब डेढ़ बजे बीच सड़क में 108 एंबुलेंस का टायर टेढ़ा होकर बाहर को निकल गया। एम्बुलेंस बागेश्वर से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को लेकर पहुंची थी। एंबुलेंस मरीज को छोड़कर जब वापस बागेश्वर को जा रही थी तो माल रोड पर एंबुलेंस का टायर का नट टूटने से टायर बाहर निकल आया, जिसके बाद सड़क पर जाम लग गया और लोग जाम में फँस गए। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता डाइवर्ट कर वाहनों को दूसरे रास्तों से गंतव्य को भेजा।