देश का अपना सर्वर और क्लाउड सिस्टम तैयार किया जाए : बंसल
देहरादून । राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मंगलवार को राज्यसभा में देश का अपना सर्वर और क्लाउड सिस्टम विकसित किए जाने का मुद्दा उठाया। सदन मे स्पेशल मेनशन के तहत उन्होंने कहा कि ऐसा होने से हमारी विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम हो जाएगी। साथ ही देश वासियों का सारा डाटा भी सुरक्षित रहेगा। सदन में बोलते हुए बंसल ने कहा कि इस कदम से देश को आर्थिक लाभ होने के साथ ही साइबर हमले से निपटने में भी मदद मिलेगी। बंसल ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में शुक्रवार 19 जुलाई को आई दिक्कत ने दुनियाभर में इसकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होने कहा कि क्राउड स्ट्राइक अपडेट की वजह से हुई इस समस्या की वजह से देश में कई संस्थानों का काम ठप हो गया। एयरलाइंस,टीवी टेलिकास्ट,बैंक ,नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल, कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर भी व्यापक असर दिखाई दिया। बंसल ने कहा कि युद्ध या फिर साइबर हमले की स्थिति में अगर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन का सिस्टम का बटन बंद कर दिया जाए तो हमारे देश में आपात स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश की ज्यादात्तर कंपनियों और लोगों का निजी डाटा इन्हीं कंपनियों के क्लाउड सिस्टम पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परेशानी से बचने के लिए समय रहते अपना सर्वर और क्लाउड सिस्टम विकसित किए जाने की जरूरत है।