December 25, 2024

आपदा में ध्वस्त मकान का 10 लाख और जनहानि में 25 लाख का मिले मुआवजा: हरीश ऐठानी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

बागेश्वर । 18 अगस्त 2010 सुमगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में भारी बरसात के दौरान मलबा आने से 18 नौनिहालों की घटना स्थल में ही अकाल मृत्यु हो गयी थी उक्त स्थान पर ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र में आपदा के मुद्दों पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्री हरीश ऐठानी जी ने उपवास किया।उससे पहले मृतात्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान चर्चा कर मांग की गई कि पहाड़ी क्षेत्र में सरकार द्वारा गरीबो के लिए आपदा के मानक नाकाफी है आज के दौर में सरकारी शौचालयों की लागत ही 5 लाख रु है जबकि आपदा में ध्वस्त हुए मकान के लिए 1लाख 30 हजार रुपया ही दिया जा रहा है जिससे मलबा निस्तारण ही नहीं हो पाता है ।
जिसमें मानक बदल कर पूर्ण ध्वस्त मकान हेतु 10 लाख रु की सहायता राशि करनी चाहिए।
इसी प्रकार जनहानि होने पर वर्तमान में 4 लाख रु की सहायता दी जा रही है जबकि परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार अनाथ सा हो जाता है जिसपर सरकार द्वारा जनहानि होने पर 25 लाख रु प्रतिव्यक्ति सहायता राशि देनी चाहिए।
भू स्खलित हुई भूमि पर मकान का निर्माण नही हो पाता जिसपर सरकार विस्थापन के आदेश जारी कर देती है पूरे उत्तराखंड सहित कपकोट विधानसभा में कई सालों हजारों लोगों को विस्थापन की प्रक्रिया में ही झांसा दिया जा रहा है।
जिसपर जल्द से प्रक्रिया पूर्ण कर बेसहारा लोगो को विस्थापित किया जाना चाहिए।
कई सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय भू स्खलन,सड़क के नजदीक होने,नदी के नजदीक होने,दरकते पहाड़ के नीचे होने,भवन जीर्ण शीर्ण होने आदि कई कारणों से खतरे की जद में हैं जिन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द विस्थापित अथव उनका सुधारीकरण किया जाना चाहिए।
बरसात के दौरान दूरस्थ क्षेत्र में कई सड़के मलवा गिरने के कारण बंद रहती है जिस हेतु सरकार द्वारा सफाई के ठेके दिए जाते है लेकिन फिर भी समय पर सड़क साफ कर यातायात हेतु नहीं खोली जाती जिससे ग्रामीणों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री प्रदीप टम्टा जी,पूर्व विधायक श्री ललित फ़र्श्वान जी,समाजसेवी श्री उमेश चंद्र जोशी जी,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बिष्ट जी,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री भगवत सिंह डसीला जी,जिलापंचायत चौरा सदस्य श्री सुरेश खेतवाल जी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश कांडपाल जी,पूर्व प्रधान सुमगढ़ श्री गिरीश चंद्र जोशी जी,सरपंच सुमगढ़ श्रीमती आनंदी देवी जी,ग्रामप्रधान सुमगढ़ श्री मंगल रावत जी,क्षेत्र पंचायत सदस्य चौड़ा श्री चामू सिंह देवली,ग्रामप्रधान बड़ेत श्री भुवन सिंह ऐठानी,श्री विजय घिंगा जी,श्री प्रताप सिंह टाकुली जी,श्री चंचल राम जी,श्री सुरेंद्र दानू जी,श्री प्रवीण मटियानी जी,श्री दुर्गा द्याराकोटि जी,श्री दयाल द्याराकोटि जी,सुरेंद्र दानू जी,महिमन टाकुली जी,चंचल राम जी,रोहित देवली जी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री दीपक गढिया सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।