September 21, 2024

डिग्री कालेजों में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के होंगे प्रमोशन


हल्द्वानी ।    लंबे समय से प्रमोशन की आस लगाए उच्च शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मुराद पूरे होने जा रही है। उनके प्रमोशन की कवायद शुरू हो गई है। शासन स्तर से डिग्री कॉलेजों से कर्मचारियों की जानकारी मांग ली गई है। राज्य में अभी 115 से ज्यादा डिग्री कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में 183 स्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात हैं। अब इन कर्मचारियों के लिपिकीय वर्ग में प्रमोशन की तैयारी की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एएस उनियाल ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए डिग्री कॉलेजों से जानकारी मांगी गई है। जो कर्मचारी नियम के तहत प्रमोशन के दायरे में आएंगे। उनका फिर टेस्ट लिया जाएगा।