लोनिवि का एई 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
हल्द्वानी. । विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर ने भीमताल स्थित लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिक खंड के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एक ठेकेदार के भुगतान के एवज में सहायक अभियंता ने यह रकम मांगी थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस में की थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है।सीओ विजिलेंस अनिल सिंह मनराल ने बताया कि एक ठेकेदार ने सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी कार्यालय में शिकायत की थी कि सहायक अभियंता आवासीय परिसर में किए गए काम के भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। शुरुआती जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर इंस्पेक्टर भानु प्रताप के नेतृत्व में दोपहर करीब 2 बजे शुक्रवार को हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित लोनिवि के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में विजिलेंस ने औचक छापेमारी की। सीओ ने बताया कि यहां विजिलेंस टीम ने ग्राम पाली, तहसील गंगोलीहाट, जिला पिथौरागढ़ के मूल एवं हाल अमरावती कॉलोनी, फेज-01, हल्द्वानी निवासी सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद टीम ने अभियुक्त के कार्यालय और आवास की तलाशी भी ली है। सीओ मनराल ने बताया कि अभियुक्त की चल-अचल संपत्ति के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। उधर, देहरादून में सतर्कता निदेशक डॉ. वी.मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की है।