September 21, 2024

सिमकनी खेल मैदान में मेला लगा तो होगा विरोध: छात्र संघ


अल्मोड़ा ।  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर के सिमकनी खेल मैदान में लगने वाले मेले का विरोध शुरू हो गया है। छात्र संघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी ने आगामी 28 अगस्त से आयोजित मेले का विरोध किया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि सिमकनी खेल मैदान में आयोजित मेले का छात्र संघ पूर्ण रूप से विरोध करता है। कहा कि यह खेल का मैदान है तथा इससे शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित होती है। मेले के चलते पूरे दिन शोरगुल रहता है, अराजक तत्व शराब पीकर माहौल खराब करते हैं। कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा केवल पैसों के लालच में परिसर के माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कॉलेज प्रशासन का तानाशाह निर्णय स्वीकार नहीं करेंगे। यदि सिमकनी खेल मैदान में मेला लगा तो छात्र संघ इसका विरोध करेगा। धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कॉलेज प्रशासन का तानाशाही निर्णय बिल्कुल स्वीकार नहीं होगा। बिना छात्र संघ को भरोसे में लिए इस तरह के निर्णय नहीं ले सकते हैं। केवल कुछ पैसों के लालच में परिसर को मेले के लिए नहीं दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र हितों की विरोध में निर्णय लिया गया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। छात्र संघ अध्यक्ष ने ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी, कुलपति, कुलसचिव, अधिष्ठाता छात्र संघ और कुलानुशासक को भी भेजी है। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र सिंह कोरंगा, दीपक लोहानी, नीरज जोशी, राजकमल जोशी, वीरेंद्र जोशी आदि छात्र शामिल रहे।