January 30, 2026

सास्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भराड़ी  का उतरायणी कौतिक (मेले ) का समापन

बागेश्वर  ( आखरीआंख समाचार ) उतरायणी कौतिक मै तमाम सास्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों प्रस्तुत किये गये जिसमै जिले के अलावा बाहर से यहा पहुचे कलाकारो ने अपनी कला की प्रस्तुति देकर खुब वाहवाही लूटी  ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बागेशवर हरीश चंद सिह ऐठानी ,पुर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण,नगर पचायत अध्यक्ष कपकोट गोबिन्द बिष्ट ,उपजिलाधिकारी /मेलाध्यळ कपकोट नरेद्र सिह भन्डारी ,अधिशासी अधिकारी कृपाली सिह ने सभी मेलार्थियो,बाहर/स्थानीय व्यापारियों , कलाकारो का आभार व्यक्त करते हुए ।उतरायणी मेले ,धुधुतियां त्यौहार मकर संक्राति की बहुत बहुत बधाई व दीर्धायु की कामनाओं के साथ पुरूस्कार वितरण कर मेले का समापन की धोषणा की।

You may have missed