January 30, 2026

गोरीपार क्षेत्र की समस्याएं हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी


पिथौरागढ़ । गोरीपार क्षेत्र के लोगों ने समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, मदकोट-बसंतकोट जौलढूंगा सड़क में डामरीकरण व किसानों को मुआवजा, मदकोट-फापा सड़क में सुरक्षा दीवार लगाने आदि मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन कोई रात नहीं मिल रही। कहा कि इसे देखते हुए उन्होंने आगामी दो अक्तूबर से अनशन करने का निर्णय लिया है। कहा कि अगर निर्धारित समय तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह आमजन को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में विक्रम दानू, सुरेंद्र सिंह पाना, दीपक मेहता, योगेश दानू, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दान सिंह आदि मौजूद रहे।

You may have missed