October 7, 2024

हेलीकॉप्टर में घूमने वालों पर 5% और नमकीन खाने वालों पर 12% जीएसटी!!!


देहरादून । कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने खाद्य पदार्थों पर जीएसटी कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। डिस्पेंसरी रोड पर शुक्रवार को हुई बैठक में व्यापारियों ने कई सुझाव दिए। व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगने से महंगाई चरम पर पहुंच गई है। सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों ही वर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हेलीकॉप्टर में सफर करने वालों के लिए 18% जीएसटी को कम कर 05% कर दिया है, जबकि नमकीन पर 12% फीसदी जीएसटी लिया जा रहा है। मिडिल क्लास और गरीब तबके का व्यक्ति हेलीकॉप्टर में नहीं घूमता, लिहाजा खाद्यान्न पर जीएसटी कम होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि जूते पर 12% जीएसटी है, 01 हजार से ऊपर के जूतों पर 18% जीएसटी ली जाती है। कई उत्पादों पर 28% फीसदी तक जीएसटी लिया जाता है। मौके पर अजीत सिंह, राम कपूर, आमिर खान, तीरथ सचदेवा, सनी सोनकर, सुमित अरोड़ा, रजत कुमार, फैजान अहमद, प्रवीन बांगा, राजेंद्र सिंह नेगी, चमन लाल आदि मौजूद थे।