September 19, 2024

बागेश्वर में मनोज के मौत की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


बागेश्वर ।  मनोज के मौत के मामले का पर्दाफाश आज तक नहीं हो पाया है। जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। मामले की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की है। जांच नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।   मालूम हो कि दो महीने पहले भैरूचौबटटा निवासी मनोज का शव जीप के कॅरियर पर लटका मिला था। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। बाद में जांच रेग्यूलर पुलिस को सौंपी गई। पुलिस ने हत्या के मुकदमे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया। इससे मृतक के परिजन नाराज हो गए। उन्होंने तब भी प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। बुधवार को मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर केशर राम, दिनेश चंद्र, गोकुल कुमार, जोगा राम, भाववा देवी, सोनिया, गंगा राम, रतन राम, सोनू, मोहन राम, रमेश राम आदि मौजूद रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है।