September 20, 2024

बैजनाथ पुलिस ने रा0इ0का0 बंतोली में पढ़ाया कानूनी पाठ

बागेश्वर गरुड । श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनॉक- 19/09/2024 को थाना कपकोट पुलिस ने कस्तूरबा गांधी विधायल उत्रौड़ा, एवं थाना बैजनाथ पुलिस ने रा0इ0का0 बंतोली गरुड़ में जागरुकता पाठशाला आयोजित कर स्कूली बच्चों व स्टाफ को कानूनी जानकारी व अन्य आवश्यक जानकारी दी गयी जिसमें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए अपने जनपद व राज्य को नशा मुक्त बनाने एवं अपने जीवन में नशे से दूर रहने की अपील की गई महिला /बालिकाओं सम्बन्धी अपराधो के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये नये विभिन्न प्रकार के कानूनी प्राविधानों के बारें में जानकारी देकर उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप के बारें में जागरूक कर उक्त एप को डाउनलोड करने की अपील की गयी। यातायात के नियमों,व वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से हो रहे साइबर अपराधों की जानकारी एवं इनसे बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

उपस्थित सभी को किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए नजदीकि थाना/चौकी या डॉयल 112 पर सूचना देने को बताया ।