November 21, 2024

महिला समूहों से टीएचआर छीनकर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की कोशिश


पिथौरागढ़ । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से टेक होम राशन (टीएचआर) का काम छीनकर ठेकेदारों को देने के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो रही है। इसी क्रम में रविवार को डीडीहाट महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदा बिष्ट ने इस बावत पत्रकारों से बातचीत की और सरकार पर हमला बोला। कहा कि वर्ष 2014 से प्रदेश में 10 हजार महिला स्वयं सहायता समूह गर्भवती महिलाओं, बच्चों के लिए पौष्टिक आहार बनाकर बांट रहे हैं। 2021 में बाल विकास विभाग ने महिला स्वयं सहायता समूहों से टीएचआर का काम छीनकर ई-टेंडरिंग के जरिए बड़े ठेकेदारों को सौंपने के लिए निविदाएं जारी की थीं, लेकिन महिला स्वयं सहायता समूहों ने आंदोलन किया और उच्च न्यायालय की शरण ली। 25 नवंबर 2021 को उच्च न्यायालय ने महिला स्वयं सहायता समूहों के पक्ष में निर्णय देकर यथास्थिति के निर्देश दिए। अब फिर से राज्य सरकार बिना टेंडर प्रक्रिया के 250 करोड़ का ठेका केंद्र सरकार की एजेंसी को देने के लिए मंत्रिमंडल में प्रस्ताव पास करने की योजना बना रही है। कहा कि यह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ धोखा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।