November 13, 2024

खेल महाकुंभ हेतू अफसरों को निर्देश

 बागेश्वर । बागेश्वर जिले में खेल महाकुंभ अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में शुरू होगा। खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को अफसरों के साथ बैठक की। चार अक्टूबर से खेल महाकुंभ का आगाज अल्मोड़ा से हो रहा है। जबकि बागेश्वर जिले में खेल महाकुंभ की शुरूआत न्याय पंचायत स्तर पर अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े 20 एवं 21 अक्टूबर से होगा। न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं 31 अक्टूबर तक होगी। ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक का समय निर्धारित है।  इसके बाद जिले स्तर पर 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। 

जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को जल्द से जल्द आयोजन समिति का गठन करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाय, ताकि सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिले। इस हेतु रूपरेखा तैयार की गई है। साथ ही न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर समितियों का समय से गठन करने को भी कहा गया। युवा कल्याण, खेल, शिक्षा और खंड विकास अधिकारियों के साथ ही अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, पेयजल, सुरक्षा व साफ सफाई आदि को लेकर संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिभागियों को आंनलाइन पंजीकरण करने में परेशानी हो रही है, उनके लिए ऑफलाइन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जिले व ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों के लिए बालक एवं बालिकाओं के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित हो, तथा भोजन, स्वास्थ व सुरक्षा की व्यवस्था का भी उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं का खेलों के प्रति आर्कषण पैदा करने, प्रतिभावान खिलाडियों को निखारते हुए उन्हें चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों का खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कराये। लिहाजा विभिन्न स्तरों पर खेल महाकुंभ कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाय।

जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर पहले तीन प्रतिभागियों को क्रमश: 300, 200 व 150 रुपए, ब्लॉक स्तर पर इसी तरह से 500, 400 और 300 जबकि जिले स्तर क्रमश: 800, 600 और 400 रुपए की धनराशि व मेडल एवं प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रतिभागियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो व वालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वहीं जिले स्तर पर फुटबाल, बैडमिन्टन, जूडो, बाक्सिंग, टेबल-टेनिस, ताईक्वांडो, कराटे, बास्केटबाल, हैण्डबाल,मलखम्ब, हॉकी,मुर्गा झपट आदि प्रतियोगिताएं होंगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, चक्षुपति अवस्थी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, रवींद्र कोहली समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।