December 23, 2024

आइसा ने कि मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को कठोर सजा देने की मांग


श्रीनगर गढ़वाल । आइसा छात्र संगठन ने बुधवार को बिड़ला परिसर गेट पर प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को कठोर सजा और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि तीस साल बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका है। जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है। नवनिर्वाचित छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री ने कहा कि सरकारें महिलाओं के सम्मान में केवल कोरी बयानबाजी करती हैं, लेकिन महिलाओं के न्याय के पक्ष में कभी खड़ी नहीं होती हैं। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन सिंह असवाल ने कहा कि दो अक्तूबर को पूरे विश्व में अहिंसा एवं शांति के प्रतीक महात्मा गांधी की जयंती पर हुए इस जघन्य अपराध में लिप्त लोगों को संरक्षण देना बताता है।