November 9, 2024

बागेश्वर में कार्यालय के लिए भवन नहीं होने से पूर्व सैनिक नाराज


बागेश्वर ।   पूर्व सैनिक संगठन जिला इकाई के लोग जिलाधिकारी आशीष भटगांई से मिले। उन्हें अपनी समस्याओं से गवगत कराया। साथ ही संगठन के कार्यालय के लिए एक भवन उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने तीन स्थान भी सुझाए हैं। संगठन से जुड़े लोग गुरुवार को जिलाधिकारी से मिले। उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सैनिकों का कहना है कि जिला बने 27 साल हो गए हैं। इन सालों में उनके पास एक कार्यालय के लिए भवन तक नहीं हैं। वह होटलों तथा बैंक्वट हालों में अपने कार्यक्रम तथा बैठक करते हैं। शादी-विवाह के सीजन में उन्हें यह भवन भी नहीं मिलते हैं। जगह के अभाव में उन्हें अपने कार्यक्रम के संचालन में दिक्कत होती है। उन्होंने प्रेक्षागृह सांस्कृतिक परिषरद भवन, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का भवन भराड़ी टैक्सी स्टैंड तथा जिला पंचायत कार्यालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में एक कमरा उपलब्ध कराने की मांग की है। जगह मिलने पर वह संगठन को पहले से और अधिक मजबूत बनाएंगे। मौके पर अध्यक्ष भूपेश दफौटी, सचिव रमेश भंडारी, बिशन सिंह, पान सिंह खेतवाल, चंद्र शेखर जोशी, माधो सिंह डसीला, हरक सिंह बझेठा, कुंवर सिंह परिहार, जगदश सिंह बोरा, नारायण सिंह, चरण सिंह मालड़ा, नरेन्द्र सिंह बघरी आदि मौजूद रहे।