January 23, 2025

अमरोहा में दरिंदों ने आठवीं की छात्रा को तेजाब से नहलाया,  मेडिकल में दर्दनाक मौत


मेरठ । मंगलवार को दिन निकलने से पहले अमरोहा थाना क्षेत्र में दो दबंगों ने एक किशोरी को घर से उठाकर उसे तेजाब से नहला दिया। हमले में बुरी तरह झुलसी किशोरी को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा है।
अमरोहा जनपद के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को तडक़े किशोरी शौच के लिए घर के बाहर गई थी। आरोप है कि इसी दौरान दो दबंग उसे उठाकर ले गए।
आरोपियों ने किशोरी को खेत में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की और किशोरी को तेजाब से नहला दिया। बुरी तरह से झुलसी हुई हालत में किशोरी सुबह को घर पहुंची तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजनों द्वारा किशोरी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।