साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस की एक दिवसीय कार्यशाला
बागेश्वर। साइबर अपराधों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने तथा पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए एक दिनसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कोतवाली, थाना तथा चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपडेट रहने को कहा गया। इसके साथ ही लोगों को भी पुलिस एप से जागरूक करने के निर्देश पुलिस कर्मियों के दिए गए। कार्यशाला में सर्वप्रथम एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि लगातार साइबर क्राइम बढ़ रहा है।साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, ऑनलाइन ठगी पर तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस को भी अपनी कार्यप्रणाली बदलनी होगी। मास्टर ट्रेनर चदंन कोहली ने साइबर क्राइम अपराधों पर त्वरित कार्रवाई तथा इस पर रोकथाम के लिए बनाए गए प्रभावी कदमों के बारे में बताया। नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल, साइबर सेफ पोर्टल आदि की जानकारी दी।