जिला पूर्ति अधिकारी ने किया पेट्रोल पंप व गैस गोदामों का निरीक्षण
बागेश्वर । जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन के नेतृत्व में पूर्ति विभाग ने बुधवार को बहुली गैस गोदाम का निरीक्षण कर एफएल्टी, घरेलु सिलेंडरो के साथ ही व्यावसायिक सिलेण्डरों के मानकों को चैक किया गया तथा मौके पर ही गैस प्रबंधक को जनपद में आपूर्ति सुचारू रखने हेतु निर्देशित किया गया। तथा स्टोर कीपर को सुरक्षा व आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर उपकरणों को दुरस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।
इसके उपरांत पूर्ति विभाग की टीम ने द्यागण स्थित परिहार फिलींग स्टेशन पेट्रोल पंप में तेल की गुणवत्ता की जांच की गयी। जिसमें डीजल व पेट्रोल का स्टॉक से मिलान करने पर सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान पम्प में हवा, पानी, शौचालय व अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया, जो सही पाया। पम्प प्रबंधक को मौके पर दीपावली त्योहार के दृष्टिगत तेल की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। इधर निरीक्षण के दौरान बहुली में स्थित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान बन्द पायी जाने पर मौके पर ही गल्ला विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान गैस प्रबंधक देवेन्द्र सिंह राठौर, गैस कार्मिक राजेश कुमार तथा पूर्ति निरीक्षक रविन्द्र कुमार बिष्ट व प्रविन्द नेगी मौजूद रहे